Hindi, asked by spp40, 7 months ago

प्र.१७) निम्नलिखित संकेत बिंदुओ के आधार पर ८०-१०० शब्दों में लघुकथा लेखन कीजिए: और उचित
शीर्षक दीजिए:
नटखट लड़का- "भेड़िया आया, भेड़िया आया" चिल्लाना-आसपास से उसकी रक्षा के लिए लोगों का दौड़
आना- लेड़के को मजाक और आनन्द का अनुभव-सहायकों का निराश लौटना-वास्तव में भेड़िया का आना-
पुनः चिल्लाना-सहायकों का नहीं आना-लड़के का भेड़िया के द्वारा खाया जाना।​

Answers

Answered by soniarohi
5

नटखट लड़का - भेड़िया आया , भेड़िया आया

एक बार एक नटखट लड़का था। वह हमेशा भेड़िया आया भेड़िया आया कहता रहता और सब लकड़ी लेकर उसकी सहायता के लिए पहुंच जाते...किन्तु वह हमेशा मज़ाक करता था जिससे उसे प्रसंत्ता होती। एक दिन,सच में उसके समक्ष एक भेड़िया आ गया, वह फिर से भेड़िया आया , भेड़िया आया चिल्लाने लगा। परन्तु उसे बचने कोई नहीं आया क्योंकि सबको लग रहा था कि वह हमेशा कि तरह मज़ाक कर रहा है और कोई भी अपना समय व्यर्थ नहीं करना चाहता था।और आख़िरकार उसे सहायता न मिलने पर उसे भेड़िए का शिकार बनना पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई।

Similar questions