Hindi, asked by manishakondalkar460, 1 month ago

प्र.) निम्नलिखित शब्दों की सहायता से गीत तैयार करो देश,सैनिक,तिरंगा, सुरक्षा.​

Answers

Answered by anshukumary63
8

Answer:

Here is your answer dear

Attachments:
Answered by qwstoke
12

दिए गए शब्दो देश, सैनिक, तिरंगा तथा सुरक्षा की सहायता से निम्नलिखित गीत तैयार किया गया है

  • देश हमारा सबसे न्यारा सबसे प्यारा ।

सैनिक करते सुरक्षा जिसकी लिए जान हथेलीपे,

खड़ा हिमालय पहने मुकुट , नाज़ हमें जिस पे ।

  • देश हमारा सबसे न्यारा सबसे प्यारा ।

तिरंगा जिसका केसरी , सफेद, हरा रंग

दिखलाता है,

सारे संसार में हम सबकी शान बढ़ाता है।

  • देश हमारा सबसे न्यारा सबसे प्यारा ।

गंगा , जमुना,कृष्णा ,कावेरी धोती चरण

जिसके,

इनके पावन जल को ग्रहण कर पाप धुले

सबके ।

Similar questions