Hindi, asked by vedikagupta44, 7 months ago

प्र. १. निम्नलिखित वणों से सार्थक शब्द बनाकर लिखो:
(रपवारि, चाकअन, हेयालिब, रहोयाशि, शखुलीहा, रमसझदा, मजोहली, यासझाम, रकवल
रपवारि
परिवार
हेयालिब
चाकअन
रहोयाशि
शखुलीहा-
मजोहली
यासझाम​

Answers

Answered by Souryakr
47

Explanation:

परिवार, अचानक, बहेलिया, होशियार, खुशहाली, समझदार, हमजोली, समझाया, कलरव

Answered by vinod04jangid
5

Answer:

परिवार, अचानक, बहेलिया, होशियार, खुशहालीसमझदार, हमजोली, समझाया, कलरव`

Explanation:

1) परिवार

2)अचानक

3)बहेलिया

4) होशियार

5) खुशहालीसमझदार

6) हमजोली

7)समझाया

8) कलरव`

सार्थक शब्द-

1) किसी निश्चित अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को सार्थक शब्द कहा जाता है।

2)जिस प्रकार मोहन, घर, रात, आना, नीचे, ऊपर आदि सार्थक शब्द हैं।

3)वे शब्द जो किसी निश्चित अर्थ का बोध करवाते है ऐसे शब्दों को सार्थक शब्द (Sarthak Shabd) कहा जाता है अर्थात “वर्णों का ऐसा संयोग जिसका कोई अर्थ हो सार्थक शब्द कहलाते है”

सार्थक शब्दों के आठ भेद होते हैं- जिसमें से प्रथम चार प्रकार के शब्द- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया विकारी होते हैं. क्योंकि ये शब्द लिंग, वचन, कारक आदि से विकृत हो जाते हैं.

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रियाविशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्यबोधक, विस्मयादिबोधक|

#SPJ3

Similar questions