History, asked by amritparihar11, 2 months ago

पुराने राष्ट्र घोंघे की चाल से सरकते हैं , नया गणराज्य किसी एक्सप्रेस की गति से दौड़ रहा है।" यह कथन किसका है? *​

Answers

Answered by pinkiguptag97
4

Answer: ayodhya singh upadhyay hariodhh.

Answered by shishir303
0

पुराने राष्ट्र घोंघे की चाल से सरकते हैं , नया गणराज्य किसी एक्सप्रेस की गति से दौड़ रहा है।" यह कथन किसका है?

ऐंड्रू कार्नेगी (Andrew Carnegie) ने

व्याख्या :

‘पुराने राष्ट्र घोंघे की चाल से सरकते हैं, नया गणराज किसी एक्सप्रेस की गति से दौड़ रहा है’ यह कथन ऐंड्रू कार्नेगी (Andrew Carnegie) ने कहा था।

ऐंड्रू कार्नेगी स्कॉटलैंड का एक अमेरिकी अप्रवासी था जो बाद में संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले करोड़पति उद्यमियों में से एक था। ऐंड्रू कार्नेगी (Andrew Carnegie) जन्म 25 नवंबर 1835 को स्कॉटलैंड में हुआ था। वो अपने माता-पिता के साथ 12 वर्ष की आयु में ही अमेरिका आ गया था और बाद में बेहद कम आयु में ही अमेरिका का एक सफल उद्यमी बना।

#SPJ2

Learn more:

किसने कहा, राजनीति ‘शक्ति का विज्ञान है ?

https://brainly.in/question/10862603

"अधिकार सामाजिक जीवन की वे स्तिथियाँ है जिनके बिना कोई भी व्यक्ति सामान्य रूप से स्वयं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकता " किसने कहा ?

https://brainly.in/question/26172490

Similar questions