पुराने संयंत्र को उन्नति शील बनाने के लिए एक नए तथा आधुनिक संयंत्र के अधिग्रहण का निर्णय है-
(क) वित्तीय नियंत्रण (ख) कार्यशील पूंजी निर्णय
(ग) निवेश निर्णय (घ) लाभांश निर्णय
Answers
(ख) कार्यशील पूंजी निर्णय
पुराने संयंत्र को बेहतर और उन्नति शील बनाने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अगर किसी नए और आधुनिक संयंत्र के अधिग्रहण का निर्णय लिया जाए तो उस निर्णय को स्थाई और कार्यशील पूंजी निर्णय कहा जाएगा क्योंकि इसमें भारी मात्रा में धन का निवेश करना पड़ता है। बिना सोच विचार के किए गए निर्णय से भारी धन का नुकसान हो सकता है।"
Answer:
ख) कार्यशील पूंजी निर्णय
कार्यशील पूंजी मूल रूप से छोटी अवधि में किसी भी संगठन की फाइनेंशियल स्थिति बताती है और इसकी संपूर्ण क्षमता के आकलन में मदद करती है. मौज़ूदा एसेट से वर्तमान देनदारियों को घटाकर कार्यशील पूंजी प्राप्त की जाती है. यह अनुपात यह दिखाता है कि शॉर्ट टर्म के लोन के लिए कंपनी के पास पर्याप्त एसेट है या नहीं.
कार्यशील पूंजी, दैनिक खर्चों को संचालित करने के लिए कंपनी के लिक्विडिटी स्तर के बारे में बताती है और इन्वेंटरी, नकद, देयता अकाउंट, प्राप्ति अकाउंट और छोटी अवधि के क़र्ज़ आदि को कवर करती है. कार्यशील पूंजी, कंपनी के कई परिचालनों जैसे कि, क़र्ज़ और इन्वेंटरी संचालन, सप्लायर भुगतान और राजस्व संग्रह आदि से निकाली जाती है.