History, asked by samkitjhabak5389, 1 year ago

पुरानी दिल्ली की हवेलियों का विवरण दे ।

Answers

Answered by rupeshkumar48
0

Explanation:

भरभरा कर गिरी पुरानी हवेली, लोगों में दहशत

देवेंद्र यादव

नारनौल।

मोहल्ला चांदुवाडा में शनिवार रात एक पुरानी हवेली के भरभरा कर गिरने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। रात करीब साढ़े 11 बजे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन शहर में मौजूद पुरानी हवेलियां फिर चर्चाओं में आ गई हैं। लोगों के अनुसार भरभराकर गिरने वाली हवेली में पांच भाइयों का हिस्सा है। सभी दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं। दशकों से ध्यान नहीं देने के कारण घनी आबादी के बीच मौजूद यह हवेली खंडहर बन चुकी थी। पुरानी हवेलियाें को गिराने के बारे में नगर परिषद का कहना है कि संबंधित मालिकों की जानकारी नहीं होने के कुछ कर पाने में असमर्थ हैं। दूसरी तरफ न तो नगर पालिका के पास और न ही पीडब्ल्यूडी के पास जर्जर हवेलियां का कोई रिकार्ड है।

Similar questions
Math, 6 months ago