Science, asked by Yuzineee2558, 1 year ago

पूर्ण आंतरिक परिवर्तन का सिद्धांत क्या है?

Answers

Answered by adityaviki02p9oi9t
2

पूर्ण आन्तरिक परावर्तन एक प्रकाशीय परिघटना है, जिसमें प्रकाश की किरण किसी माध्यम के तल पर ऐसे कोण पर आपतित होती है कि उसका परावर्तन उसी माध्यम में हो जाता है। इसके लिये आवश्यक शर्त यह है कि प्रकाश की किरण अधिक अपवर्तनांक के माध्यम से कम अपवर्तनांक के माध्यम में प्रवेश करे (अर्थात सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करे) तथा आपतन कोण का मान 'क्रान्तिक कोण' से अधिक हो।

Similar questions