Hindi, asked by nimisshapardeshi, 8 months ago

पूर्ण भूतकाल
का अर्थ
और उयारण-​

Answers

Answered by aliyakhatoon2k07
0

Answer:

क्रिया के उस रूप को पूर्ण भूत कहते है, जिससे क्रिया की समाप्ति के समय का स्पष्ट बोध होता है कि क्रिया को समाप्त हुए काफी समय बीता है।

दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, उसे पूर्ण भूतकाल कहते हैं।

जैसे- उसने श्याम को मारा था।

अंग्रेजों ने भारत पर राज किया था।

महादेवी वर्मा ने संस्मरण लिखा था।

Answered by PRIME11111
0

Answer:

क्रिया का वह रूप जिससे यह ज्ञात हो कि कार्य समाप्त हुए बहुत समय बीत चुका है, उसे पूर्ण भूतकाल कहते हैं| जिन वाक्यों के अंत में था , थी , थे , चूका था , चुकी थी , चुके थे आदि आते हैं वो पूर्ण भूतकाल होता है। जैसे (1) पद्मा ने नृत्य किया। (2) वह दिल्ली गया था।(3) श्याम ने पत्र लिखा था - यह पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है ।

Please mark brilliant

Similar questions