Hindi, asked by areenajoshijoshi96, 9 months ago

प्राणी हमसे कहते है , जिओ ओर जीने दो । इस विषय पर स्वमत प्रकट कीजिए pls answer fast urjent he​

Answers

Answered by sonkarrekha652
2

Answer:

हर जीव को स्वच्छंद जीवन जीने का हक है। हम। उनको कैद‌ करके जबरदस्ती बंदी बनाकर हम उनसे उनकी आजादी छिन लेते हैं। इसलिए जानवर हमसे मन ही मन कहते हैं कि हे मानव हमें बंदी न बनाओ हम जीना चाहते हैं।

हमें कोई हक नहीं है की हम किसी बेजुबान जानवरों और पक्षियों को उनकी मर्जी के बिना कैद करें या पीड़ा पहुंचाए. हर प्राणी को आज़ादी से रहने का हक है जैसे हम मनुष्य रहते है. हम मैं से बहुत से लोग जानवरों और पक्षियों से प्रेम करते है, कोई पक्षियों से कोई कुता, कोई बिल्ली,कोई गाय पालते है और कोई तंग करना ज्यादा पसंद करते है. ये सब प्राणी बेजुवान होते है हमें उन पर अत्याचार नहीं करने चाहिए उनके पास भी अपने भाव को महसूस करते है उन्हें भी दर्द होता है. हमें किसी को कष्ट नहीं देना चाहिए चाहे वो मानव हो या पशु-पक्षी. सब को हमें उन्हीं के हिसाब से जीने देना चाहिए.

Similar questions