Hindi, asked by AniketJadhav, 1 year ago

'प्राणी हमसे कहते है, जिओ और जीने दो' इस विषय पर स्वमत प्रकट कीजिये।

Answers

Answered by mchatterjee
302

हर जीव को स्वच्छंद जीवन जीने का हक है। हम। उनको कैद‌ करके जबरदस्ती बंदी बनाकर हम उनसे उनकी आजादी छिन लेते हैं।

इसलिए जानवर हमसे मन ही मन कहते हैं कि हे मानव हमें बंदी न बनाओ हम जीना चाहते हैं।

इसलिए पशु पक्षी को कैद न‌ करें।

Answered by bhatiamona
261

हमें कोई हक नहीं है की हम किसी बेजुबान जानवरों और पक्षियों को उनकी मर्जी के बिना कैद करें या पीड़ा पहुंचाए. हर प्राणी को आज़ादी से रहने का हक है जैसे हम मनुष्य रहते है. हम मैं से बहुत से लोग जानवरों और पक्षियों से प्रेम करते है, कोई पक्षियों से कोई कुता, कोई बिल्ली,कोई गाय पालते है और कोई तंग करना ज्यादा पसंद करते है. ये सब प्राणी बेजुवान होते है हमें उन पर अत्याचार नहीं करने चाहिए उनके पास भी अपने भाव को महसूस करते है उन्हें भी दर्द होता है. हमें किसी को कष्ट नहीं देना चाहिए चाहे वो मानव हो या पशु-पक्षी. सब को हमें उन्हीं के हिसाब से जीने देना चाहिए.

Similar questions