प्राणी हमसे कहते है जियो और जीने दो 10to 25lines
Answers
Answer:
जिओ और जीने दो का संदेश भगवान महावीर ने वर्षों पहले ही दे दिया था उन्होंने यह संदेश इसलिए दिया था कि सभी लोग प्रेम पूर्वक और सेवा भाव से अपना जीवन व्यतीत करें. लेकिन हम मनुष्य द्वारा आज तक ही संदेश का पालन नहीं किया गया है.
हम आज भी उसी लड़ाई झगड़े की विचारधारा में जी रहे है एक दूसरे के साथ मारकाट कर रहे है धर्म के नाम पर ऐसे लड़ रहे है मानो जैसे कोई विश्व युद्ध छिड़ गया हो. हमें यह कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि धर्म हमें कभी भी लड़ाई झगड़ा या एक दूसरे से ईर्ष्या करना कभी नहीं सिखाता है.
Jiyo Aur Jeene do Essay in Hindi
प्रत्येक धर्म हमें हर व्यक्ति के धर्म का आदर करना सिखाता है प्रत्येक धर्म में लिखा है कि एक दूसरे के प्रति सेवा भाव रखें और सभी को प्यार करें लेकिन कुछ लोगों द्वारा धर्म के नाम पर गलत संदेश पहुंचाया जाता है जिसके कारण इंसान ही इंसान की जान का प्यासा हो जाता है.
Explanation:
please mark as brainlest please
it is helpful for you