'प्राणी हमसे कहते हैं, जियो और जीने दो'
इस विषय पर स्वमत प्रकट कीजिए।
Answers
Answered by
10
Explanation:
हमें कोई हक नहीं है की हम किसी बेजुबान जानवरों और पक्षियों को उनकी मर्जी के बिना कैद करें या पीड़ा पहुंचाए. हर प्राणी को आज़ादी से रहने का हक है जैसे हम मनुष्य रहते है. हम मैं से बहुत से लोग जानवरों और पक्षियों से प्रेम करते है, कोई पक्षियों से कोई कुता, कोई बिल्ली,कोई गाय पालते है और कोई तंग करना ज्यादा पसंद करते है. ये सब प्राणी बेजुवान होते है हमें उन पर अत्याचार नहीं करने चाहिए उनके पास भी अपने भाव को महसूस करते है उन्हें भी दर्द होता है. हमें किसी को कष्ट नहीं देना चाहिए चाहे वो मानव हो या पशु-पक्षी. सब को हमें उन्हीं के हिसाब से जीने देना चाहिए.
Similar questions