Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

प्राणी हमसे कहते है जियो और जीने दो पर हिंदी निबंध


innervoice: hiii arian
Anonymous: hie ...
innervoice: kya kr ri
Anonymous: nothing chating wid u
innervoice: ohh
innervoice: free ho
Anonymous: yep

Answers

Answered by amitsingh896
11


मैँ मेरे कुछ दोस्तो के साथ बैठा था। इधर उधर की बातें हो रही थी। अचानक सड़क किनारे से एक गाड़ी गुजरी। मेरा एक दोस्त उसे देखकर बावला सा हो गया ओर बुरी तरह से भौंकते हुवे उस गाड़ी के पीछे भागा। हम सब को उसका व्यवहार बड़ा विचित्र लगा! हम कुत्ते है! पर इतना तो जरूर समझ सकते है क्या सही है और क्या गलत। तभी गाड़ी रुकी उसमे से एक इंसान बाहर आया। नीचे झुक कर उठाया और मेरे दोस्त की ओर दे मारा पर मेरा दोस्त चौकना था और निशाना चूक गया और वह वहा से भागा। उस इंसान ने कुछ पत्थर हमारी ओर भी दे मारे – मुझे आश्चर्य हुआ की हमने तो कुछ नही किया था फिर हम पर हल्ला क्यों।

वहा से भागते हुए मेंने अपने दोस्त से कहा “पगले तु क्यों गाड़ीयोे के पीछे भागता है?” जवाब में उसने कहा “जब मैं छोटा था। तब मेरे दो भाई भी हुआ करते थे। बड़े मासूम से थे वो दोनों। उस दिन माँ ने हमें ठंड से बचने के लिए ऐसी ही एक गाड़ी के नीचे बैठा दिया। हम दुबकर वहीँ सो गए। रात की शीतल हवा में मुझे बहोत गहरी नींद आ गई थी। अचानक करीबन सुबह के 4 बजे मुझे कुछ गीला गीला महसूस हुआ मेंने आँख खोलकर देखा तो मेरे दोनो भाई के सिर कुचले हुवे थे! उनमे से खून बह रहा था। मेंने उन्हें चाटा पर सब व्यर्थ। मेंने देखा माँ ने हमें जिस गाड़ी नीचे सुलाया था वो गायब थी! मेरे भाइयो का कत्ल कर वह गाड़ी वहा से भाग गई थी! मैं बहुत रोया – मैं अपने भाइयों के साथ रहना चाहता था पर तभी एक खिड़की खुली उसमे से एक औरत बाहर आई ओर मुझे पत्थर दिखा के वहा से भगा दिया। मैं ढंग से अपने भाइयो की मौत पर रो भी नही पाया!

mark as brainlist
Answered by shreyaagrawal16
10
ye hai apka ans OK .

आज हम देखें तो हम सभी को भगवान ने एक ऐसा जीवन दिया है जिसकी कीमत हम नहीं आंक सकते हैं.जीवन अनमोल है हम सभी को जीवन सही तरह से जीना चाहिए और इसी के साथ में हमारा कर्तव्य है कि दूसरे को भी जीवन जीने देना चाहिए आज हमारे चारों ओर हमारी तरह इंसान है जो अपने जीवन को यापन करते हैं हमें उनको भी सही तरह से जीवन जीने देना चाहिए इसके अलावा प्रकृति में बहुत से ऐसे जीव जंतु हैं जो अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन कुछ क्रूर मनुष्य उनका जीवन समाप्त करने पर तुले हैं.हमारे जीव जंतु प्रकृति के द्वारा प्रदान की गई एक ऐसी संपदा है जो बहुत जरूरी है हमें उनके जीवन की रक्षा करनी चाहिए हमें उनको किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए यही एक इंसान का कर्तव्य है.देखा जाए तो इंसान बहुत ही कमजोर है लेकिन दिमागी रुप से वो इतना मजबूत होता है की किसी भी बड़े से बड़े जानवर को वह मार देता है लेकिन हमें किसी भी जीव जंतु को हानि नहीं पहुंचाना चाहिए खुद जीवन जीना चाहिए और दूसरों को भी जीवन जीने देना चाहिए.
इसके अलावा दूसरी जगह हम देखें तो हमारे इस समाज में हमारे बहुत से रिश्ते हैं जैसे कि भाई बहन,माता पिता,दोस्त आदि हम सभी को चाहिए कि इन रिश्तो की कदर करें हमेशा इनका सम्मान करें कभी भी लालच में फंसकर इनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश ना करें.बहुत सी जगह ऐसा देखा गया है कि एक इंसान अपने छोटे से फायदे के लिए दूसरे को नुकसान पहुचता है.वह अपनी इंसानियत भूलकर किसी दूसरे अपने ही रिश्तेदार को हानि पहुंचाने से नहीं चूकता,वह लालच के घेरे में ऐसा फंसता चला जाता है कि उसको सही और गलत समझ नहीं आता हम सभीको समझना चाहिए कि हम खुद जिए और दूसरों को भी जीने दे किसी भी तरह के छल कपट लालच आदि को दूर करके जीवन को सही तरह से जिए तभी हर किसी के जीवन में खुशहाली आ सकती है हम सभी को चाहिए कि किसी भी रिश्ते में धोखा ना दें अगर आप किसी को भी धोखा देने की कोशिश करते हैं तो आपका जीवन तो बर्बाद होता ही है साथ में दूसरे का भी जीवन बर्बाद होता है अगर आप सोचते हैं कि छोटे से फायदे के लिए किसीको नुकसान पहुचाकर जीवन में खुश रह सकते हैं तो ऐसा नहीं होगा आपको जीवन में सही तरह से जीने के लिए दूसरों के साथ भी अच्छा करना होगा तभी आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं तभी आप खुश रह सकते हैं.

shreyaagrawal16: am from Maharashtra
shreyaagrawal16: now you
shreyaagrawal16: tell na
risha111222: Bangalore
shreyaagrawal16: ooh
shreyaagrawal16: wow do you hindi language
Anonymous: hie
shreyaagrawal16: huu
shreyaagrawal16: hii
Anonymous: hello
Similar questions