Hindi, asked by ssgvdoevs, 4 months ago

प्राणों की बाजी लगाना - इस मुहावरे का अर्थ क्या है ? *
1 point
ख़तरे में पड़ना
जान की परवाह न करना
मर जाना
थक जाना​

Answers

Answered by sawvijaykumar8757
4

जान की परवाह न करना

it is true

Answered by vikasbarman272
0

प्राणों की बाजी लगाना मुहावरे का अर्थ : जान की परवाह न करना

  • दूसरा विकल्प इसका सही उत्तर है l
  • मुहावरे का वाक्य प्रयोग : सुरेश ने अपने बड़े भाई को खतरे में देखकर अपने प्राणों की बाजी लगाकर उसे बचाया l
  • मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं l इनका प्रयोग हम दैनिक जीवन में भी करते हैं l इसमें वाक्य में कहे गए कथन को सामान्य रूप से ना कहकर अलग रूप में प्रस्तुत किया जाता है l

अन्य विकल्पों की जानकारी -

ख़तरे में पड़ना : इसका सही मुहावरा होगा संकट में पड़ना l

मर जाना : इसका सही मुहावरा होगा प्राणों से हाथ धोना l

थक जाना : इसका सही मुहावरा होगा अंगअंग ढीला होना l

For more questions

https://brainly.in/question/15462042

https://brainly.in/question/4536451

#SPJ6

Similar questions