History, asked by sudhirparaste2, 12 days ago

पूर्ण प्रतियोगिता की कोई पांच विशेषताएं लिखिए उसका उत्तर​

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- पूर्ण प्रतियोगिता की कोई पांच विशेषताएं लिखिए ?

उतर :-

पूर्ण प्रतियोगिता :- पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की वह स्थिति होती है जिसमे एक वस्तु के बहुत अधिक क्रेता तथा विक्रेता होते है व वस्तु के क्रय - विक्रय के लिए उनमे परस्पर इतनी प्रतिस्पर्धा होती है कि संपूर्ण बाजार मे वस्तु का एक ही मूल्य प्रचलित रहता है ।

पूर्ण प्रतियोगिता की विशेषताएं निम्न है :-

1) क्रेताओं की अत्यधिक संख्या का होना :- पूर्ण प्रतियोगिता मे बेचने वालों की संख्याओं के साथ-साथ खरीदने वालो की संख्या भी अधिक होती है ।

2) समरूप वस्तु :- पूर्ण प्रतियोगिता मे उद्योग मे लगी सभी फर्में जो वस्तु बना रही है वे बिल्कुल समान तथा एक जैसी होती है, अर्थात् वस्तु विभेद अनुपस्थित रहता है ।

3) उत्पत्ति के साधनों मे पूर्ण गतिशीलता :- पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत उत्पत्ति के किसी साधन को बेरोक-टोक एक उद्योग से दूसरे उद्योग मे लाया और ले जाया जा सकता है ।

4) यातायात लागतों की अनुपस्थिति :- पूर्ण प्रतियोगिता मे सभी उत्पादक एक-दूसरे के समीप होते है, जिससे यातायात लागतें महत्वहीन मान ली जाती है ।

5) समान मूल्य :- समस्त बाजार मे उस वस्तु की एक ही मूल्य प्रचलित रहती है, यदि कोई विक्रेता अधिक मूल्य रखेगा तो उसकी विक्री शुन्य हो जायेगी ।

यह भी देखें :-

प्र.13 सकारात्मक स्वतंत्रता से क्या अभिप्राय है?

https://brainly.in/question/38654690

Similar questions