Hindi, asked by inshabilal5632, 10 months ago

प्राण शब्द कौन से वचन में प्रयोग होता है

Answers

Answered by Pathan3115
6

Answer :

एकवचन संज्ञा

It is always in singular noun

Answered by vilnius
4

बहुवचन, सही उत्तर हैं I

भाषा की सरलता के लिए हिंदी व्याकरण में वचनों को दो भागों में बांटा गया है जिन्हें हम एकवचन और बहुवचन के नाम से जानते हैं I परंतु हिंदी व्याकरण में कुछ ऐसे शब्द भी होते हैं जिनका प्रयोग हम बहुवचन में ही अधिक करते हैं जैसे बहुवचन में किसी शब्द का उपयोग करने का अर्थ यह नहीं है कि वह एक से अधिक है अपितु वह सम्मान और आदर के लिए  प्रयोग किए जाते हैं I जैसे माताजी आज नहीं आएंगी या पिताजी कल आएंगे I यहां एक ही व्यक्ति के बारे में बात की गई है लेकिन इसमें आदर भाव प्रकट किया जा रहा है इसलिए हम इसे बहुवचन में लिख रहे हैं I इसी प्रकार हस्ताक्षर, प्राण, लोग इत्यादि शब्द भी ऐसे ही शब्द है जिन्हें हम बहुवचन के रूप में प्रयोग करते हैं  I

Similar questions