Hindi, asked by dwivedideepali728, 1 month ago

प्राणीवाचक व अप्राणीवाचक शब्द क्या

Answers

Answered by Aaaryaa
1

ऐसे संज्ञा शब्द जो किसी एक व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध करवाते हैं व्यक्तिवाचक या संज्ञा कहलाते हैं । इसी प्रकार ऐसे शब्द जिनसे किसी सजीव वस्तु ( प्राण हो ) के होने का बोध होता है उसे हम प्राणीवाचक संज्ञा के नाम से जानते हैं।

Answered by dassrijani1610
0

Answer:

  • ऐसे शब्द जिनसे किसी सजीव वस्तु ( प्राण हो ) के होने का बोध होता है उसे हम प्राणीवाचक शब्द के नाम से जानते हैं।

जैसे- बालक, चिड़िया, बैल।

  • ऐसे शब्द जिनसे किसी निर्जीव वस्तु ( प्राण ना होने ) के होने का बोध हो, उसे अप्राणीवाचक शब्द कहते हैं।

जैसे - दाल, चावल, टेबुल इत्यादि।

Similar questions