Hindi, asked by shelvanteshlok30, 6 months ago

प्र१७. ऑनलाइन शिक्षा के विषय पर बातचीत करते हुए एक बच्चे और उसकी माँ के मध्य होने वाले (५अंक
वार्तालाप को संवाद रूप में लिखिए।

Answers

Answered by Babitagoswami
2

Explanation:

रोहन- मां देखो मुझे टेस्ट में 19/20 अंक मिले हैं।

मां- अरे वाह बेटा। बहुत बढ़िया।

रोहन- मां मेरे सभी टीचर्स बहुत अच्छे से पढ़ाते हैं।जो कुछ भी पढ़ाते है साथ में उसका चित्र भी दिखाते हैं और बीच बीच में हमसे सवाल भी पूछते हैं।

मां - अरे वाह बेटा। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई। इस कोरोना काल में तुम्हारे सभी टीचर्स फोन के माध्यम से तुम्हे ऑनलाइन बहुत अच्छे से पढ़ा रहे है।

रोहन - हां मां अब ऑनलाइन शिक्षा हम सभी बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है। अगर हम इसका सही इस्तेमाल करें तो।

मां - हां बेटा, ऑनलाइन शिक्षा सच में उपयोगी है।

happy to help you..

Similar questions