प्र१७. ऑनलाइन शिक्षा के विषय पर बातचीत करते हुए एक बच्चे और उसकी माँ के मध्य होने वाले (५अंक
वार्तालाप को संवाद रूप में लिखिए।
Answers
Answered by
2
Explanation:
रोहन- मां देखो मुझे टेस्ट में 19/20 अंक मिले हैं।
मां- अरे वाह बेटा। बहुत बढ़िया।
रोहन- मां मेरे सभी टीचर्स बहुत अच्छे से पढ़ाते हैं।जो कुछ भी पढ़ाते है साथ में उसका चित्र भी दिखाते हैं और बीच बीच में हमसे सवाल भी पूछते हैं।
मां - अरे वाह बेटा। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई। इस कोरोना काल में तुम्हारे सभी टीचर्स फोन के माध्यम से तुम्हे ऑनलाइन बहुत अच्छे से पढ़ा रहे है।
रोहन - हां मां अब ऑनलाइन शिक्षा हम सभी बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है। अगर हम इसका सही इस्तेमाल करें तो।
मां - हां बेटा, ऑनलाइन शिक्षा सच में उपयोगी है।
happy to help you..
Similar questions