Hindi, asked by dimpisaikia83969, 9 hours ago

प्र:१/पानी को संरक्षित करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
उ०-


please answer this question​

Answers

Answered by rashiaarya77gmailcom
2

Answer:

पानी को संरक्षित करने के लिए हम काफी कुछ कर सकते है जैसे :- 1) पानी पीते समय गिलास को झूठे नहीं करना चाहिए।एक व्यक्ति के दिनभर झूठे गिलास को धोने में 20 लीटर पानी प्रतिदिन खर्च हो जाता है ,जिसे बचाया जा सकता है।2) अगर हम नहाते वैक्ट बाल्टी में पानी लेके नहाए तो 20 से 30 लीटर तक के पानी से नहाया जा सकता है lekinnal कालू करके या फव्वारा करके 50 से100 लीटर पानी चाहिए। इस तरह एक व्यक्ति प्रतिदिन 30 से 70 लीटर पानी बचा सकता है। 3)सब्जियों व फलों को नल के नीचे धोने से काफी पानी बर्बाद होता है अगर हम इसे एक बाल्टी में लेकर जाएं तो इस तरह हम पानी बचा सकते हैं।

Similar questions