Hindi, asked by tarukohli9412, 2 days ago

प्राप्ति-दर उपागम से क्या आशय हैं? ​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ प्राप्ति-दर उपागम से क्या आशय हैं ?

➲ प्राप्ति दर उपागम से आशय उस योजना से है, जब शैक्षिक नियोजन में इस बात पर जोर दिया जाता है कि शिक्षा पर किया जाने वाला निवेश या व्यय शिक्षा से प्राप्त होने वाली लाभ या प्राप्ति पर आधारित हो, तो इसे प्राप्ति-दर उपागम या लागत-लाभ उपागम कहते हैं।

प्राप्ति-दर उपागम प्राप्ति दर उपागम की विशेषता यह है कि इसमें शिक्षा को कम वरीयता की जगह मुख्य वरीयता दी जाती है, क्योंकि शिक्षा के कारण मानव संसाधन तैयार होते हैं यही मानव संसाधन भविष्य में आर्थिक विकास में अपना योगदान देते हैंय़ इसलिए शिक्षा को साध्य नहीं बल्कि निवेश-व्यय के रूप में देखे जाने की जरूरत है।

उदाहरण के लिए यदि शिक्षित व्यक्ति के आय का आय का स्तर अशिक्षित व्यक्ति के आय के स्तर से अधिक होता है, तब वहां पर यह माना जाता है कि आय के स्तर का यह अंतर शिक्षा का प्रतिफल है और यह प्रतिफल की प्राप्ति दर उपागम या लाभ-लागत उपागम है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions