English, asked by jyotimahto54321, 3 months ago

प्रिपरेशन ऑफ पार्टनरशिप डीड इज​

Answers

Answered by saritasrivas1606
1

Answer:

हमारे देश में अधिकांश लोग अपना नया व्यवसाय शुरू करनें के लिए दो या दो से अधिक लोगो को पार्टनर बनाते है, ताकि व्यवसाय को आसानी से शुरू किया जा सके | दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते है, कि यह व्यवसाय या फर्मपार्टनरशिप में चलायी जा रही है | किसी भी व्यवसाय को पार्टनरशिप में चलानें से पहले पार्टनरशिप के लिए कुछ शर्ते निर्धारित की जाती है, जैसे कि आपनें जिसे पार्टनर बनाया है वह कम्पनी या व्यवसाय में कितनें प्रतिशत हिस्सेदार है | लाभ या हानि होनें पर वह कितनें प्रतिशत का हिस्सेदार होगा आदि इसी प्रकार की अनेक शर्ते निर्धारित की जाती है, और इन शर्तों को कानूनी रूप से मान्यता देने के लिए एक लिखित दस्तावेज तैयार किया जाता है, जिसे हम पार्टनरशिप डीड कहते है |

Similar questions