Hindi, asked by ghanshyamchavan1, 8 months ago

प्र.२) पद्यांश पढ़कर सूचना के अनुसार कृतियाँ करो।
है जनम लेते जगह में एक ही,
एक ही पौधा उन्हें है पालता,
रात में उनपर चमकता चाँद भी,
एक ही-सी चाँदनी है डालता ॥१॥
मेह उनपर है बरसता एक-सा,
DATE
एक - सी उनपर हवाएँ हैं बही,
पर सदा ही यह दिखाता है हमें,
ढंग उनके एक-से होते नहीं ॥२॥
च) किसके ढंग एक-से नहीं होते?​

Answers

Answered by arnav754716
0

Answer:

प्रश्न:-" फूल और कांटे" शीर्षक कविता से हमें क्या शिक्षा मिलती है? उत्तर:-"फूल और कांटे" कविता से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें अपनी महत्ता एवं बड़प्पन का सदैव ध्यान रखते हुए कार्यरत रहना चाहिए तथा दूसरों के काम आना चाहिए। हमारे जीवन की बगिया फूल की तरह महक उठे इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

Similar questions