प्रारंभिक बाल्यावस्था में बाल व्यवहार की किन्हीं चार समस्याओं का वर्णन कीजिए ।
Answers
Answered by
2
प्रारंभिक बाल्यावस्था में बाल व्यवहार की समस्याएं निम्नलिखित हैं।
- बाल्यावस्था एक व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण भाग होता है।
- बाल्यावस्था में एक बच्चे का शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी अति आवश्यक है।
- इस उम्र में बच्चों पर बड़ो के व्यवहार का बहुत प्रभाव होता है, वे सभी आदतें अपने माता पिता तथा परिजनों से सीखते है।
- इस उम्र में यदि उनके मन में किसी के लिए डर बैठ जाता है तो आजीवन उस डर को उनके मन से निकालना बहुत कठिन होता है ।
- बाल्यावस्था के प्रारंभिक काल में जैसे बच्चे बड़ो को व्यवहार करते देखते है वे भी उसी तरह व्यवहार करने लगते हैं। यदि घर में पूरे दिन लड़ाई - झगडे का माहौल है तो बच्चा भी लड़ाई झगड़ा करेगा।
- यदि कोई बात बात पर गुस्सा होता है तो बच्चा भी गुस्सा करना सीख जाता है, चिल्लाना सीखता है।
अतः छोटे बच्चों को प्यार से व्यवहार करने की सीख दी जानी चाहिए।
Answered by
1
Answer:
Describe any four problems of child behavior in early childhood.
Explanation:
Childhood is an important part of a person's life.
Along with physical development of a child, mental development is also very important in childhood.
At this age, the behavior of adults has a lot of influence on the children, they learn all the habits from their parents and relatives.
At this age, if there is a fear in their mind for someone, then it is very difficult to remove that fear from their mind for life.
Similar questions