Economy, asked by sachinmandal398, 5 months ago

प्रारंभिक
जमा को 10000 तथा वैधानिक रिजर्व अनुपात (LRR) मे 20%)
मानकर वाणिज्यिक बैंकों द्वारा साख के निर्माण की व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by hasteepatel5
6

Answer:

Explanation:

क्या आपके दिमाग में कभी यह सवाल आया है कि बैंक किस प्रकार लोगों की छोटी छोटी बचतों को जमा करके एक बहुत बड़ी राशि अपने पास जमा कर लेते हैं. यहाँ पर यह बताना जरूरी है कि मार्च 2017 में भारतीय स्टेट बैंक के पास कुल जमा संपत्ति 20,44,751 करोड़ थी और कुल देयताएं 27,05,966 करोड़ थीं. क्या आप यह अनुमान  लगा सकते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक के पास इतनी जमा संपत्ति कैसे आई.

जबकि उसकी देनदारी तो उसे भी ज्यादा है.

आइये इस लेख में यह जानने का प्रयास करते हैं कि बैंक के पास इतनी अधिक मात्रा में संपत्ति कैसे जमा हो जाती है और बैंक इस जमा संपत्ति का क्या करता है और इससे किस प्रकार लाभ कमाता है.

व्यापारिक बैंक जमा स्वीकार करने तथा ऋण देने की प्रक्रिया के दौरान साख मुद्रा का सृजन करते हैं.

i hope answer is helpful to u

please mark as brainliest answer

Similar questions