प्रारंभिक प्रसंविदे
(क) कंपनी पर लागू होते हैं।
(ख) कंपनी पर समामेलन के उपरांत
(ग) कंपनी पर समामेलन के बाद लागू होते हैं।
(घ) कंपनी पर लागू नहीं होते हैं।
Answers
Answer:
प्रारंभिक प्रसंविदे कंपनी पर लागू नहीं होते हैं।
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (घ) कंपनी पर लागू नहीं होते हैं सही उत्तर है।
Explanation:
जब कोई कंपनी प्रवर्तन के वक्त प्रवर्तक कंपनी की ओर से बाहरी व्यक्तियों के साथ कुछ प्रसंविदा करती है तो यह प्रसंविदे 'प्रारंभिक प्रसंविदे' कहलाते हैं । प्रारंभिक प्रसंविदों पर हस्ताक्षर समामेलन से पहले किए जाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
प्रारंभिक प्रसंविदों पर हस्ताक्षर किए जाते हैं।
(क) समामेलन से पहले
(ख) समामेलन के उपरांत परंतु पूँजी अभिदान से पूर्व
(ग) समामेलन के उपगांत परंतु व्यापार प्रारंभ से पूर्व।
(घ) व्यापार प्रारंभ के उपरांत
https://brainly.in/question/12312986
एक सार्वजनिक कंपनी के निर्माण के विभिन्न चरणों का क्रम:
(क) प्रवर्तन, व्यापार प्रारंभ, समामेलन, पूँजी अभिदान
(ख) समामेलन, पूँजी अभिदान, व्यापार प्रारंभ, प्रवर्तन
(ग) प्रवर्तन, समामेलन, पूँजी अभिदान, व्यापार प्रारंभ
(घ) पूँजी अभिदान, प्रवर्तन, समामेलन, व्यापार प्रारंभ
https://brainly.in/question/12312999