Hindi, asked by shannusinha, 7 months ago


प्रार्थना पत्र
पुस्तकालय के लिए नई पुस्तक मंगवान
देव अपने विद्यालय के प्रधानाचार्या जी
प्राथना पत्र ​

Answers

Answered by saritasoni24
4

Answer:

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

शिव शक्ति मॉडल पब्लिक स्कूल

रोहताश नगर, दिल्ली

विषय-हिंदी की पत्र-पत्रिकाएँ मँगवाने के संबंध में

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। इस विद्यालय का पुस्तकालय अत्यंत समृद्ध है। यहाँ बहुत सारी पुस्तकें और पत्र-पत्रिकाएँ मँगवाई जाती हैं, पर इनमें से अधिकांश अंग्रेज़ी में होती हैं। इस कारण हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले छात्र इनसे ज्ञानवर्धन और मनोरंजन करने से वंचित रह जाते हैं। हम हिंदी माध्यम के छात्र चाहते हैं कि विद्यालय में हिंदी की विभिन्न पत्र-पत्रिकाएँ जैसे सुमन-सौरभ, चंदा मामा, पराग, नंदन, नन्हें सम्राट, चंपक, लोट-पोट, विज्ञान प्रगति, आजकल, योजना आदि मँगवाने की कृपा करें।

अतः आपसे प्रार्थना है कि विद्यालय के पुस्तकालय हेतु उपर्युक्त हिंदी की विभिन्न पत्र-पत्रिकाएँ मँगवाकर कृतार्थ करें ताकि हम छात्र भी इनसे लाभान्वित हो सकें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विनय कुमार

दसवीं-बी, अनु.-10

10 अगस्त, 20XX

Similar questions