Hindi, asked by sabdilbrar, 10 months ago

प्रार्थना पत्रchataravirti hetu प्रधानाचार्य ko प्रार्थना letter​

Answers

Answered by himanshu9846
1

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय ,

अपैक्स पब्लिक स्कूल ,

फतेहाबाद।

दिनांक - 11/04/2020

विषय - छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र हूं। मैंने कक्षा 8वीं की परीक्षा 92 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्रण की है ।पढ़ाई के साथ साथ मैं विद्यालय की सांस्कृतिक तथा खेल संबंधित गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा हूं।

महोदय,

मेरे पिताजी पिछले 10 महीनों से लगा था बीमार चल रहे हैं। जिसके कारण वे अपनी नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं। इस कारण मेरे घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है ।घर में मेरे अतिरिक्त दो भाई तथा एक बहन और भी हैं। जो इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मेरे पिताजी के लिए मेरी शिक्षा का खर्चा वहन करना बहुत कठिन हो गया है ।अतः आपसे निवेदन है कि मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपया करें। जिससे मेरी पढाई में कोई परेशानी ना सके। इसके लिए और मैं आपका कृतज्ञ रहूंगा ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

हिमांशू

कक्षा = नवमी

Similar questions