प्रार्थना सभा में देशभक्तों से संबंधित कोई प्रेरक-प्रसंग सुनाइए।
Answers
Answered by
0
Answer:
Explanation:
ए मेरे धारा की जनता, जरा आँखों लालों आँसू गर्व उन नौजवानों का जिन्होंने अपनी ज़िंदगी देश को आहुति दी है , रोज 2-3 जवान देश की सरहद पर शहीद होता है यह सोच कर की मेरा भारत अखंड रहे , सक्षम रहे , सशक्त रहे और आबाद रहे । आज हम लोग जो चैन की नींद जो सो रहे है उसका पूरा श्रेय हमारे नेताओं को नहीं जाता , मेरी माने तो पूरा 100 प्रतिशत हमारे वतन के रक्षकों को जाता है । आज 40 - 40 दिन बर्फीले गिरिओ पर कार्य करना कितना असंभव होता है , कोई घुसपेथिया , या कोई आतंकवादी सीजफाइर तोड़ता तो उसका करना । आज मैं इन जवानों को दंडवत एवं क्षाशतांग प्रणाम करता हूँ ।
Similar questions