Hindi, asked by gajanananevare008, 27 days ago

प्र.) रचना विभाग 1. अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखो। २. निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर अपने शब्दों में कहानी लिख कर उसे उचित शीर्षक दो एक जंगली गधे का पालतू गधे को देखना- अच्छा खाना अच्छा रहन सहन ईर्ष्या बधाई अगले दिन पालतू गधे की पीठ पर गये के विचारों में परिवर्तन आराम की कीमत सीख पीछेडा लिए हुए मालिक पालतू​

Answers

Answered by mi04swechha
0

Answer:

1 . मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र!

तारिका

15 मार्च 2013

प्रिय मित्र ‘अनुष्का'

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हारा पत्र मिला । मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इस बार तुम्हारे जन्म दिन पर तुम्हारे विद्यालय की भी छुट्‌टियाँ रहेंगी । यह अच्छी बात होगी क्योंकि इस बार दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले तुम्हारे सहपाठी (Class fellows) भी तुम्हारे जन्मदिन पर आ सकेंगे और जन्मदिन पहले से अधिक धूमधाम से मनेगा ।

मैं अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ अवश्य आऊंगी । अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना । अपनी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ।

तुम्हारी सखी

Explanation:

2. कहानी

नमक का व्यापारी और गधा

नमक के एक व्यापारी के पास एक गधा था। वह व्यापारी रोज सुबह अपने गधे पर नमक की बोरियाँ लादकर आस पास के गाँवो मे नमक बेचने ले जाया करता था।

आसपास के गाँवो में जाने के लिए उसे कई नाले और छोटी-छोटी नदियाँ पार करनी पड़ती थीं। एक दिन नदी पार करते समय गधा अचानक पानी में गिर पड़ा इससे गधे के शरीर पर लदा हुआ ढेर-सारा नमक पानी में घुल गया अब गधे का बोझ काफी हल्का हो गया। उस दिन गधे को अच्छा आराम मिल गया।

दूसरे दिन वह व्यापारी रोज की तरह गधे पर नमक की बोरियाँ लाद कर नमक बेचने निकला। उस दिन पहले नाले को पार करते समय गधा जानबूझ कर पानी मे बैठ गया।

उसकी पीठ का बोझ फिर हल्का हो गया। व्यापारी उस दिन भी गधे को लेकर वापस लौट आया। पर नमक के व्यापारी के ध्यान मे आ गया कि आज गधा जानबूझकर पानी मे बैठ गया था। उसे गधे पर बहुत गुस्सा आया। इसलिए डंडे से उसने गधे की खूब पिटाई की। उसने कहा, “मूर्ख प्राणी, तू मुझसे चालाकी करता है। मैं तुझे सबक सिखाए बिना नही रहूगाँ।“ अगले दिन व्यापारी ने गधे पर रूई के बोरे लादे गधे ने फिर वही तरकीब आजमाने की कोशिश की, नाला आते ही वह पानी मे बैठ गया। इस बार उल्टा ही हुआ। रूई के बोरो ने खूब पानी सोखा और गधे की पीठ का बोझ पहले से कई गुना बढ़ गया। पानी से बाहर आने मे गधे को खूब मेहनत करनी पड़ी। उस दिन के बाद से गधे ने पानी मे बैठने की आदत छोंड दी।

शिक्षा -मूर्ख सबक सिखाने से ही काबू में आते है।

Similar questions