Hindi, asked by AnnuVanu, 1 year ago

प्रेरणार्थक क्रिया को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

प्रेरणार्थक क्रिया

जिस क्रिया से यह पता चले कि करता स्वयं कामना करके किसी दूसरे को काम करने के लिए प्रेरित करता है , उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं ।

जैसे

  • शिक्षक बच्चों से पाठ पढ़ाता है ।
  • मां ने बेटी से कपड़े धुलवाए ।
  • सास ने बहू से खाना बनवाया ।

इन वाक्यों में पढ़वाता है , धुलवाए , बनवाया क्रियाएं प्रेरणार्थक क्रिया है । क्योंकि इन्हें कर्ता स्वयं ना करके किसी दूसरे से करवा रहा है ।

कर्ता के दो प्रकार होते हैं :-

  1. प्रेरक कर्ता :- प्रेरणा देने वाला प्रेरक करता कहलाता है ।
  2. प्रेरित करता :- जिसे काम की प्रेरणा दी जाती है , वह प्रेरित करता होता है ।

प्रेरणार्थक क्रिया दो प्रकार की होती है :-

  1. पहली प्रेरणार्थक क्रिया :- राम अपने कुत्ते को रोटी खिला रहा है ।
  2. दूसरी प्रेरणार्थक क्रिया :- अध्यापिका छात्र से पुस्तक पढ़वा रही है ‌।

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions