Hindi, asked by madeehu, 7 months ago

प्रेरणार्थक क्रिया में kitnai प्रकार hai​

Answers

Answered by ashasolanky1977
0

Answer:

प्रेरणार्थक क्रिया के दो रूप हैं :

(1) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया

प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया(2) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

(1) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया

माँ परिवार के लिए भोजन बनाती है।

जोकर सर्कस में खेल दिखाता है।

नौकरानी बच्चे को झूला झुलाती है।

इन वाक्यों में कर्ता प्रेरक बनकर प्रेरणा दे रहा है। अतः ये प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया के उदाहरण हैं।

सभी प्रेरणार्थक क्रियाएँ सकर्मक होती हैं।

(2) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

माँ पुत्री से भोजन बनवाती है।

माँ नौकरानी से बच्चे को झूला झुलवाती है।

इन वाक्यों में कर्ता स्वयं कार्य न करके किसी दूसरे को कार्य करने की प्रेरणा दे रहा है और दूसरे से कार्य करवा रहा है। 

Answered by stkeshar
0

प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया

द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

उदा:- देना - क्रिया

दिलाना- प्रथम

दिलवना - द्वितीय

उत्तर सही हो तो

Mark me as brainlist

Similar questions