Hindi, asked by kushwahabhishek98433, 5 days ago

प्र.) 'सामुदायिक' शब्द में कौन-सा शब्दांश प्रत्यय है-
(A) सा
(B) सामु
(C) इक
(D) दायिक

Answers

Answered by bhatiamona
3

प्र.) 'सामुदायिक' शब्द में कौन-सा शब्दांश प्रत्यय है-

(A) सा

(B) सामु

(C) इक

(D) दायिक

इसका सही जवाब है :

इक प्रत्यय  

समुदाय + इक = सामुदायिक

प्रत्यय उस शब्द को कहते है, जब किसी  शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को प्रकट करता है। शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है। प्रत्यय’ वे शब्दांश होते है, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते है। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है।

Similar questions