Hindi, asked by utkarshlohani, 1 year ago

पैर से संबंधित 5 मुहावरे लिखकर उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए

Answers

Answered by navivasudevap83nge
32
पाँव पसारना,अपने पैरों पर खड़े होना,पैर भारी होना,हाथ पांव मरना,अपने पैरों पर आप कुल्हाड़ी मरना
Answered by Priatouri
23

पैर से संबंधित 5 मुहावरे निम्नलिखित है:

1. "अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारना" अर्थात जानबूझकर मुसीबत में पड़ना I

राम ने श्याम के पिताजी के सामने यह स्वीकार किया कि उसी ने राम को चोरी करने के लिए कहा था I इसे कहते हैं अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मारना I

2. " एक टांग पर खड़े रहना" अर्थात काम करने के लिए सदा तैयार रहना I

मैं जब भी राघव को किसी काम के लिए कहती हूं वह एक टांग पर खड़ा रहता हैI

3. "जमीन पर पैर ना रखना" अर्थात बहुत घमंड करना I

जब से सिया के पिताजी ने सिया को नया फोन दिया है तब से वह जमीन पर पांव नहीं रख रही I

4. "दो नाव पर पैर रखना" अर्थात दो विरोधी कार्यो को एक साथ करना

एक तो गीता ने माँ को दवाई ना दी ऊपर से माँ से  काम करवाया I इसे कहते हैं दो नाव पर पैर रखना I

5 फूँक फूँक कर पांव रखना अर्थात सोच समझ कर कार्य करना I

जब से राघव की बाइक चोरी हुई है तब से वह साइकिल को भी ताला लगाकर रखता है इसे कहते हैं फूंक-फूंक पांव कर रखना  I

Similar questions