पैर से संबंधित 5 मुहावरे लिखकर उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए
Answers
पैर से संबंधित 5 मुहावरे निम्नलिखित है:
1. "अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारना" अर्थात जानबूझकर मुसीबत में पड़ना I
राम ने श्याम के पिताजी के सामने यह स्वीकार किया कि उसी ने राम को चोरी करने के लिए कहा था I इसे कहते हैं अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मारना I
2. " एक टांग पर खड़े रहना" अर्थात काम करने के लिए सदा तैयार रहना I
मैं जब भी राघव को किसी काम के लिए कहती हूं वह एक टांग पर खड़ा रहता हैI
3. "जमीन पर पैर ना रखना" अर्थात बहुत घमंड करना I
जब से सिया के पिताजी ने सिया को नया फोन दिया है तब से वह जमीन पर पांव नहीं रख रही I
4. "दो नाव पर पैर रखना" अर्थात दो विरोधी कार्यो को एक साथ करना
एक तो गीता ने माँ को दवाई ना दी ऊपर से माँ से काम करवाया I इसे कहते हैं दो नाव पर पैर रखना I
5 फूँक फूँक कर पांव रखना अर्थात सोच समझ कर कार्य करना I
जब से राघव की बाइक चोरी हुई है तब से वह साइकिल को भी ताला लगाकर रखता है इसे कहते हैं फूंक-फूंक पांव कर रखना I