English, asked by jateenghongde907, 6 months ago

पारिस्थितिक तंत्र पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिए?​

Answers

Answered by tanishchodhary08
4

Essay # 1. पारिस्थितिक तंत्र व पर्यावरण का आशय (Introduction to Ecosystem):

पारिस्थितिक तंत्र का तात्पर्य उस अधिवासीय वातावरण से है जहाँ पर जैविक घटक और अजैविक घटक सतत् रूप से अंतराकर्षित होते हैं । इस अंतराकर्षण का मूल कारण है- जैविक समुदाय के बीच खाद्य ऊर्जा का प्रवाह । जर्मन प्राणिशास्त्री अनिस्ट हैकेल ने सर्वप्रथम ‘इकोलॉजी’ शब्द का प्रयोग किया ।

इन्हें पारिस्थितिक तंत्र के जनक के रूप में भी जाना जाता है । परिस्थितिक तंत्र की अवधारणा गत्यात्मक (Dynamic) है न कि स्थैतिक । यह एक खुला तंत्र है जिसमें प्राकृतिक कारणों से अथवा मानवीय हस्तक्षेप के कारण परिवर्तन आता रहता है ।

Similar questions