पारिस्थितिकीविद् किस प्रकार विश्व की कुल जातियों का आंकलन करते हैं?
Answers
पारिस्थितिकीविद् विभिन्न प्रकार के जैव विविधता का प्रयोग करके संपूर्ण विश्व की कुल जातियों का आंकलन करते हैं। विश्व भर में उपस्थित कुल जातियों की संख्या को ज्ञात करना आसान नहीं है।
Explanation:
इंटरनेशनल यूनियन फॉर दी कंजर्वेशन ऑफ नेचर एण्ड नेचुरल रिसोर्सेज; 2004 (IUCN) के अनुसार अब तक पता लगाए जा चुके पादप एवं जंतुओं की कुल संख्या 1.5 मिलियन है, लेकिन अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि कितनी जातियां और खोजी जानी है और उनका वर्णन किया जाना है। विश्व की जैव विविधता में भारत का योगदान लगभग 81% है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जैव-विविधता एवं संरक्षण) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15041082#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जैवविविधता के तीन आवश्यक घटकों (कंपोनेंट) के नाम बताइए?
https://brainly.in/question/15041120#
उष्ण कटिबंध क्षेत्रों में सबसे अधिक स्तर की जाति-समृद्धि क्यों मिलती हैं? इसकी तीन परिकल्पनाएँ दीजिए?
https://brainly.in/question/15041164#