Hindi, asked by PreetiDubey19, 1 day ago

प्र॰ संवाद लिखिए
1. स्कूल पिकनिक पर जाने हेतु मां और पुत्री के बीच हुआ संवाद।​

Answers

Answered by himab8420
2

Answer:

1)

बेटी और माँ के बीच संवाद

पिकनिक जाने के लिए

बेटी: माँ कहाँ हो जल्दी आओ ?

माँ: क्या हुआ आरती, इतना शोर क्यों मचा रहे हो?

बेटी: माँ, हमें स्कूल से रविवार को पिकनिक पर ले जा रहे

है।

माँ: अच्छा यह तो बहुत अच्छी बात है, कहाँ लेकर जा रहे

बेटी: हाँ, मैं तो बहुत खुश हूँ ?

माँ: यह तो बताओ, आरती कहाँ लेकर जा रहे है ।

बेटी: माँ, हमें शिमला ले कर जा रहे है ।

माँ: वाह, यह तो बहुत अच्छी बात है, आप कितने दिन के लिए जा रहे हो

बेटी: माँ बस 2 दिन के लिए जा रहे और 2 अध्यापक भी जा रहे है।

माँ: फिर तो अच्छा है। तैयारी कर लो जाने की ।

बेटी: माँ, मुझे कुछ पैसे और ने कपड़े चाहिए।

माँ: ठीक है, मैं दे दूंगी।

2) माँ: गीता तुम्हारे विद्यालय से पिकनिक पर कहां लेकर जा रहे हैं?

गीता: माँ इस बार पिकनिक पर हमें दिल्ली दर्शन पर ले कर जा रहे हैं ।

माँ: तो तुम भी जा रही हो ना?

गीता: नहीं माँ मुझे नहीं जाना।

माँ: पर क्यों बेटा सब बच्चे पिकनिक जाने के लिए इतना उत्साहित होते हैं और तुम मना कर रही हो?

गीता: माँ मैंने दिल्ली में लगभग सभी जगह आपके और पिताजी के साथ घूम रखी है इसलिए मेरा दोबारा जाने का मन नहीं है।

माँ: पर बेटा अध्यापिका जी के साथ जाने पर तुम्हें दिल्ली के बारे में बहुत से ऐतिहासिक चीजों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

गीता: पर माँ मुझे नहीं जाना।

माँ: मैं तो तुम्हें यही कहूंगी बेटा कि तुम्हें जाना चाहिए बाकी तुम्हारी इच्छा।

Answered by ridakazi30may
1

Answer:

माँ: क्या हुआ आरती, इतना शोर क्यों मचा रहे हो?

बेटी: माँ, हमें स्कूल से रविवार को पिकनिक पर ले जा रहे

है।

माँ: अच्छा यह तो बहुत अच्छी बात है, कहाँ लेकर जा रहे

बेटी: हाँ, मैं तो बहुत खुश हूँ ?

माँ: यह तो बताओ, आरती कहाँ लेकर जा रहे है ।

बेटी: माँ, हमें शिमला ले कर जा रहे है ।

माँ: वाह, यह तो बहुत अच्छी बात है, आप कितने दिन के लिए जा रहे हो

बेटी: माँ बस 2 दिन के लिए जा रहे और 2 अध्यापक भी जा रहे है।

माँ: फिर तो अच्छा है। तैयारी कर लो जाने की ।

बेटी: माँ, मुझे कुछ पैसे और ने कपड़े चाहिए।

माँ: ठीक है, मैं दे दूंगी।

Explanation:

Similar questions