Hindi, asked by riya7078, 9 months ago

पार्सल में प्राप्त फटी किताबों की शिकायत पत्र​

Answers

Answered by dhairya10140
3

Answer:

पत्रलेखन:-

दिनांक: 4 जनवरी 2019

प्रति,

मा. व्यवस्थापक जी,

साहित्य सदन,

अमरावती |

sahityasadan@xyz .com

विषय: फटी पुरानी पुस्तकों के संबंध में शिकायत |

महोदय,

आपके द्वारा भेजा हुआ पुस्तकों का पार्सल मुझे आज ही प्राप्त हुआ | आप को यह सूचित करते हुए मुझे खेद हो रहा है कि आपके द्वारा भेजी गई पुस्तकों में से कुछ पुस्तकें फटी हुई है और कुछ पुरानी है | ‘चित्रलेखा’ और ‘रामचरितमानस’ की किताबों का तो बुरा हाल है | ‘निबंध पुष्पमाला’ किताब का कवर फटा हुआ है और ‘निबंध सुषमा’ किताब के कई पन्ने गायब है | इसलिए इन पुस्तकों को मैं आज ही पोस्ट पार्सल से लौटा रहा हूं | साथ में बिल की जेरोक्स कॉपी भी भेज रहा हूं |

आशा है, इस विषय में आप स्वयं ध्यान देंगे और नई पुस्तकें भिजवाने की शीघ्र व्यवस्था करेंगे | सहयोग की अपेक्षा|

धन्यवाद!

भवदीय,

अनिल काले

अनिल काले,

Explanation:

I think it helped you

please mark me branliste

Similar questions