Hindi, asked by shreyashbidave2005, 9 months ago

पार्सल में प्राप्त फटी पूरानी पुस्तकों के संदेश मे
शिकायत पत्र !​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

उत्तर प्रदेश

एटा

फटी-पुरानी किताबों के साथ बेसिक स्कूलों में सत्र शुरू

Wednesday, 19 Apr, 12.52 pm

बेसिक स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। पर, पाठ्य पुस्तकों का वितरण नहीं हुआ है। बच्चाें को जो पुरानी किताबें दी गईं हैं, उनमें ज्यादातर किताबें फटी हैं। कई पन्ने गायब हैं। वहीं बच्चे भी स्कूल नहीं आ रहे हैं। ज्यादातर स्कूलों में बच्चों की हाजिरी भी 50 फीसदी से भी कम है। पर, बच्चों की उपस्थिति दिखाकर एमडीएम में खेल हो रहा है। विभागीय अधिकारी नए छात्रों के प्रवेश के लिए अभियान चलने और शिक्षकों को डोर-टू-डोर भेजने की बात कह रहे हैं। मंगलवार को स्कूलों का यही सच देखने को मिला।

शिकोहाबाद रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय यूनीवर्सल नंबर तीन में बच्चे फटी और पुरानी किताबों से पढ़ते दिखे। कई बच्चे ऐसे भी मिले जिनके पास अपनी कक्षा की किताबें तक नहीं थीं। शिक्षिका ने बताया कि बच्चों को पुरानी किताबें दी गईं हैं। अफसरों से नई किताबों की डिमांड की गई है।

प्राथमिक विद्यालय कैलाशगंज में बच्चों को नुमाइश में बिकने वाली ऑल इन वन किताब से शिक्षक पढ़ाते मिले। यहां कई बच्चे ऐसे थे जो तीसरी क्लास में प्रवेश ले चुके हैं, लेकिन पढ़ाई कक्षा दो की किताबों से कर रहे थे। शिक्षिका ने कहा सत्र की शुरुआत है। किताबें आते ही बच्चों में वितरित कर दी जाएंगी।

रामदरबार के समीप सुभाष और लक्षमीबाई प्राथमिक विद्यालय में अमर उजाला टीम पहुंची तो शिक्षक पुरानी किताबों से अच्छी किताबों की छटनी कर बच्चों को वितरित करते दिखे।

Similar questions