Social Sciences, asked by mamta9mali, 6 months ago

प्राशन 16, रानी लक्ष्मीबाई के बारे में टिप्पणी लिखिए।
उत्तर- झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 1857 ई. के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में विशेष महत्वपूर्ण भूमिका
थी। 1853 में लॉर्ड डलहौजी ने गोद लेने के अधिकार को अस्वीकृत करके झाँसी राज्य ब्रिटिश साम्राज्य में
मिला लिया तथा रानी लक्ष्मीबाई की पेंशन निर्धारित कर दी। लक्ष्मीबाई ने इसे अपना अपमान समझा।
5 जून, 1857 ई. को झाँसी के सैनिकों ने भी अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया। रानी लक्ष्मीबाई ने भी इस
विद्रोह में सम्मिलित होकर क्रान्तिकारियों को सहयोग दिया। 3 अप्रैल, 1858 ई. को अंग्रेज अधिकारी यूटोज
ने झाँसी पर अधिकार कर लिया था। अत: रानी लक्ष्मीबाई झाँसी से निकलकर कालपी पहुँच गया, परन्तु
कालपी पर भी अंग्रेजी सेना ने अधिकार कर लिया। ग्वालियर का शासक अंग्रेजों का समर्थक था. आत: लक्ष्मीलाई
ने ग्वालियर किले पर अधिकार कर लिया। अंग्रेजों ने ग्वालियर पर अधिकार करने का प्रयास किया। लक्ष्मीबाई
ने बड़ी वीरता के साथ अंग्रेजों का सामना किया तथा इस संघर्ष में ही उनको बीरगति प्राप्त हुई।​

Answers

Answered by satyam1717
1

Answer:

दिर भ 2 खेbahubali 2 देखेग

Similar questions