Hindi, asked by anitakhinchi087, 5 months ago

प्र-शवमारोपपके लिए एकर जमीन का नामिलनानागारक
जीवन का आमिणाप ही कैसे। तीन कर लिखिए।​

Answers

Answered by munni07101980
1

जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दफ्तरों में बैठकर बनाई जाने वाली सरकारी गाइड लाइन को लेकर जनप्रतिनिधि और आमजन सब असंतुष्ट नजर आने लगे हैं। सालों से अफसरों के शोषण का शिकार होने वाले लोग अब इसके लिए आवाज उठाने लगे हैं। ग्राम कांजा के लोगों ने कलेक्टर राजीव शर्मा को लिखित आवेदन देकर बताया कि हमारे गांव में जमीन की कीमत 75 हजार से लेकर 1 लाख रुपए प्रति बीघा है। जबकि जमीन खरीदी-बिक्री की रजिस्ट्री कराने पर पंजीयक विभाग द्वारा 6 लाख रुपए प्रति बीघा जमीन की कीमत मानते हुए इस आधार पर स्टाम्प ड्यूटी वसूली जा रही है, जो गलत है। शहरी क्षेत्र में भी ऐसे ही हालात हैं। यहां जिन क्षेत्रों में 400 से 700 रुपए स्क्वेयर फीट जमीन मिलती है। वहां सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक 800 से 1200 रुपए प्रति स्क्वेयर फीट कीमत मानते हुए स्टाम्प शुल्क वसूला जाता है। स्टाम्प ड्यूटी ज्यादा होने के कारण प्लॉट की कीमत से आधी कीमत इतनी राशि लोगों को रजिस्ट्री पर ही खर्च हो जाती है। जिलेवासियों ने इस बार जमीन की वास्तविक कीमत के आधार पर ही नई गाइड लाइन तय करने की मांग की है।

Similar questions