Hindi, asked by teerthvishwakarma, 8 months ago

पुरुष के बिना स्त्री का कोई अस्तित्व नहीं है क्या आप सहमत हैं तर्क सहित उत्तर दीजिए​

Answers

Answered by sadiaanam
0

Answer:

Here is required answer.

Explanation:

पुरुष के बिना स्त्री का कोई अस्तित्व नहीं है l इस पर हमारा विचार :

औरत कई रूपों में पुरुष को पालती है ,उसका ध्यान रखती है ।वह मां के रूप में, बहन के रूप में, बीवी के रूप में और बेटी के रूप में पुरुष को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास करवाती है, उसे प्रेम करना सिखाती हैं। तो बिना औरत के तो पुरुष का अस्तित्व भी संभव नहीं है।

फिर भी यहां पर हम कुछ एक रिश्तों के माध्यम से औरतों के बिना पुरुष को समझने का प्रयास करते हैं-

बिना ममता के पुरुष -

बिना मां के पुरुष के अस्तित्व की कल्पना करना भी बेकार है ।अगर पुरुष के साथ मां का संबंध बहुत ही कम समय के लिए रहा है तो उसके जीवन में ममता का अभाव होगा।

प्रेम, दया, करूणा इन सब से वंचित रहेगा ।

बहन के बिना पुरुष

बहन के बिना पुरुष की कलाई रक्षाबंधन पर सुनी रहेगी ।रक्षा सूत्र के महत्व को वो कभी भी नहीं जान पाऐगा। बहन की सुरक्षा को लेकर और बहन के साथ छोटे-मोटे झगड़ों में प्रेम से वह वंचित रहेगा ।

बिना पत्नी के पुरुष -

बिना पत्नी के भी पुरुष का जीवन निर्थक है ।पत्नी के प्रेम से ,उसकी भावना से, व दोनों के मिलन से जो सुख हैं, वह उन सब से वंचित रहेगा।

बिना बेटी के पुरुष -

एक पुरुष बिना बेटी संतान के भी अधूरा होता है। बेटी की जिम्मेदारी कितनी बड़ी जिम्मेदारी होती है उसके एहसास से दूर रहेगा।

इस प्रकार बिना औरत के पुरुष के जीवन की कल्पना ठीक वैसे ही है जैसे-

बिना वर्षा के सावन की कल्पना करना।

बिना हिम के हिमालय की कल्पना करना।

बिना भगवान के , मंदिर की कल्पना करना।

For more such question :

https://brainly.in/question/14960224

#SPJ1

Similar questions