पुरुषों में वाक तंतुओं की लंबाई कितनी होती है
Answers
➲ पुरुषों में वाक तंतुओं की लंबाई 20 मिलीमीटर होती है।
⏩ मनुष्य में वाक तंतु उसके वाकयंत्र में पाये जाते हैं। मनुष्य के वाक यंत्र में दो वाकतंतु पाये जाते हैं। पुरुषों इन वाकतंतुओं की लंबाई 20 मिलीमीटर तथा महिलाओं में वाकतंतुओं की लंबाई 5 मिलीमीटर होती है।
वाक तंतु मनुष्य के वाक यंत्र में पाए जाते हैं। इन वाक तंतुओं में कंपन उत्पन्न होने से ही मनुष्य बोल पाता है। मनुष्यों में ध्वनि वाक यंत्र के कारण उत्पन्न होती है। वाक् यंत्र मनुष्य की श्वास नली के ऊपरी सिरे पर स्थित होता है। वाक यंत्र कंठ के आरपार दो वाक तंतु इस प्रकार तने होते हैं कि उनके बीच में वायु के प्रवाह के लिए एक संकरी सी झिर्री होती है। जब से फेफड़ों से वायु बलपूर्वक जल्दी से बाहर निकलती है तो वाक तंतुओं में कंपन होता है और ध्वनि उत्पन्न होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○