पुरुष शब्द कौन सी संज्ञा है
Answers
Answered by
3
Answer:
पुरुष शब्द जातिवाचक संज्ञा है
Explanation:
क्योंकि यह हमे पुरुष जाति के बारे में बताता है
Hope it helped
Answered by
14
उत्तर :
"पुरुष" जातिवाचक संज्ञा है ।
_____________________________
संज्ञा :
वे शब्द जो किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जाति या भाव का बोध कराता हो , उन्हे संज्ञा कहते है ।
संज्ञा के भेद :
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा :
- जो शब्द किसी उचित व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
- जैसे - आगरा, अनुज, ताज महल , आदि।
भाववाचक संज्ञा :
- जो शब्द किसी पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
- जैसे- बुढ़ापा, मोटापा, मिठास, आदि।
जातिवाचक संज्ञा :
- जो शब्द किसी अनुचित व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को जातिवचक संज्ञा कहते हैं।
- जैसे - किताब, चूहे, गाड़ी, आदि ।
द्रव्यवाचक संज्ञा :
- जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
- जैसे- कोयला, पानी, तेल, घी आदि।
समुदायवाचक संज्ञा :
- जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध हो, उन शब्दों को समुदायवाचक संज्ञा कहते है ।
- जैसे - सेना, परिवार, सभा, आदि ।
Similar questions