Hindi, asked by Princejangra681981, 1 year ago

पुरुषोत्तम का समास विग्रह

Answers

Answered by pratham4230
70

Explanation:

पुरुषोत्तम

(Purushottam) कर्मधारय समास

(Karmadharaya Samas)

मतलब : पुरुषों में उत्तम - विशेषता

Answered by Priatouri
7

पुरुषों में उत्तम (अधिकरण तत्पुरुष) |

Explanation:

समास दो या उससे अधिक शब्दों के मेल जिनमें परस्पर कोई संबंध, को कहते हैं।

एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा एक संयुक्त शब्द को दो सार्थक शब्दों में बैठकर अलग अलग लिखा जाता है उसे समास विग्रह कहते हैं।

दिया गया शब्द पुरुषोत्तम अधिकरण तत्पुरुष समास का उदाहरण है।

अधिकरण तत्पुरुष समास के कुछ अन्य उदहारण निम्नलिखित हैं:

  • शरणागत - शरण में आगत  
  • हरफनमौला - हर फन में मौला
  • मुनिश्रेष्ठ - मुनियों में श्रेष्ठ  
  • नरोत्तम - नरों में उत्तम

और अधिक जानें:

What is samas and types of samas with brief explanation and examples ​

brainly.in/question/15631371

Similar questions