पार्षद के कार्य बताएं
Answers
Explanation:
मृदा प्रदूषण के कारण –
इस प्रकार के प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण रासायनिक खादों का अत्यधिक इस्तेमाल है। फसलों पर कीटनाशक दवाओं का अत्यधिक छिड़काव होने से भी मृदा प्रदूषित होती है। पानी के साथ बहकर आने वाले हानिकारक रासायनिक तत्व भी मृदा प्रदूषण का बड़ा कारण है। प्लास्टिक बैग का उचित निस्तारण नही होने से वो भूमि में दब जाते है। प्लास्टिक के कारण भी भूमि प्रदूषण होता है।
जल प्रदूषण के कारण –
फैक्टरियों से निकला प्रदूषित रसायन और कचरा जल प्रदूषण करता है। घरेलू कचरा गंदगी को नदियों और तालाबों में फेंक दिया जाता है। इससे भी प्रदूषण होता है। मल मूत्र, शरीर की गंदगी को तालाबों में बहा दिया जाता है जिससे भी जल प्रदूषण होता है। पानी के जहाजों से रिसने वाले ऑयल से भी जल प्रदूषण होता है।
वायु प्रदूषण के कारण –
फैक्टरियों और औधोगिक इकाइयों से निकली प्रदूषित गैसे वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है। बढ़ते औधोगिकरण के कारण वर्तमान में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। वाहनों से निकला प्रदूषित धुँवा भी वायु प्रदूषण का एक कारण है।