Hindi, asked by pg9346138, 11 months ago

पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद है ? सोदहरण लिखिए
please get answer​

Answers

Answered by hadkarn
0

Answer:

पुरुषवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों से व्यक्ति का बोध होता है, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

उदाहरण:

मैं आता हूँ।

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं:-

उत्तम पुरुष (मैं)

मध्यम पुरुष (तुम, आप)

अन्य पुरुष (वह, यह, आप)

1. उत्तम पुरुष

जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते है।

इस सर्वनाम में मैं, मेरा, हमारा, हम, मुझको इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण:

मैं स्कूल जाऊँगा।

हम मतदान नहीं करेंगे।

यह मेरा घर है।

2. मध्यम पुरुष

जिन सर्वनामों का प्रयोग श्रोता (सुनने वाले) के लिए किया जाता है, उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं।

इस सर्वनाम में तू, तुम, तुम्हे, आप इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण:

तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया।

आप गांव से कब आये।

तुम सो जाओ।

3. अन्य पुरुष

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है, उन्हें अन्य पुरुष कहते है।

इस सर्वनाम में वे, यह, वह, इनका, इन्हें, उनसे इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण:

वे मैच नही खेलेंगे।

वह गाय चराता है।

उन्होंने कमर कस ली है।

Similar questions