Hindi, asked by hunargrover07, 5 months ago

पुरुषवाचक सर्वनाम कितने प्रकार की होती है उनके नाम बताते हुए उन्हें परिभाषित कीजिए।​

Answers

Answered by NIKITHAGOKUL
2

Answer:

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं - 1. उत्तम पुरुष , 2. मध्यम पुरुष 3. अन्य पुरुष।

Explanation:

उत्तम पुरुष वह होता है जो बोलता है अथवा बात करता है। इसे वक्ता भी कहते हैं। वक्ता मतलब बोलने वाला।

इसे हम अंग्रेजी में ‘first person’ कहते हैं। वक्ता खुद के बारे में बताने के लिए मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि शब्दों का प्रयोग करता है।

मध्यम पुरुष वह पुरुष होता है जिससे वक्ता बात कर रहा होती है। माध्यम पुरुष को श्रोता भी कह सकते अहिं। हम इसे द्वितीय व्यक्ति भी बोलते हैं।

वक्ता इससे सीधे बात करता है। श्रोता के बारे में बोले के लिए आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि शब्द प्रयोग किये जाते हैं।

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए ) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि

hope it helps

Similar questions