Hindi, asked by gedamsanjay161, 2 months ago

पुरुषवाचक सर्वनाम ki pribhasha likho
subject hindi answer:

Answers

Answered by yashikaswamii
0

Answer:

पुरुषवाचक सर्वनाम - ऐसा सर्वनाम जो वक्ता या लेखक द्वारा स्वयं अपने या किसी अन्य के लिए प्रयोग किया जाता है, वह 'पुरुषवाचक सर्वनाम' कहलाता है।

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं-

1.उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम- ऐसा सर्वनाम जहां वक्ता स्वयं को प्रकट करता है, उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहा जाता हैं। उदाहरण - मैं, हम, मुझे, हमारा आदि।

2.मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम- ऐसा सर्वनाम जहां वक्ता श्रोता के लिए करे, उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। उदाहरण - तू, तुम, तुझे, तुम्हारा आदि।

3.अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम- ऐसा सर्वनाम जहां वक्ता श्रोता के सिवाय किसी अन्य पुरुष के लिए करे, उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। उदाहरण- वह, वे, उसने, यह, ये, इसने, आदि।

Answered by Anonymous
3

 \huge \star \pink {Answer}

बोलने वाले , सुनने वाले तथा जिसके विषय में बात होती है , उसके लिए प्रयोग किए जाने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं|

उदाहरण - तुम , मैं , उसके , वह आदि

पुरुषवाचक सर्वनाम निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं -

(क) उत्तम पुरुष - इस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता अथवा लेखक अपने लिए करता है |

जैसे - मुझे तुम्हारी कुर्सी चाहिए |

(ख) मध्यम पुरुष - इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग सुनने वाले के लिए किया जाता है |

जैसे - तुम इधर बैठो |

(ग) अन्य पुरुष - इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता आया श्रोता किसी अन्य व्यक्ति के लिए करा जाता है |

जैसे - उन्होंने सब को खूब हंसाया |

Similar questions