Hindi, asked by deepaliwalnekar, 3 months ago

पुरुषवाचक सर्वनाम तथा निजवाचक सर्वनाम का अंतर उदाहरण स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by priyanka2252003
3

Explanation:

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए ) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

मैं फिल्म देखना चाहता हं।

मैं घर जाना चाहती हूँ।

तू कहता है तो ठीक ही होगा।

तू जब तक आई तब तक वो चला गया।

आजकल आप कहाँ रेहते हैं।

जो सर्वनाम तीनों पुरूषों (उत्तम, मध्यम और अन्य) में निजत्व का बोध कराता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं खुद लिख लूँगा। तुम अपने आप चले जाना। ... उपर्युक्त वाक्यों में खुद, अपने आप और स्वयं शब्द निजवाचक सर्वनाम हैं।

Similar questions