Hindi, asked by kumarrakesh29279, 2 months ago

प्रातः काल घूमने जाया करो ताकि स्वस्थ ठीक रहे। ताकि शब्द का पद परिचय दो।
1) संबंध बोधक
2)क्रिया विशेषण 3)समुच्चयबोधक 4) विस्मयादिबोधक
गगाहै।​

Answers

Answered by REONICKSTAR
0

प्रश्न : प्रातः काल घूमने जाया करो ताकि स्वस्थ ठीक रहे। ताकि शब्द का पद परिचय दो।

उत्तर : ताकि - समुच्चयबोधक शब्द है । ताकि शब्द उपयोग दो वाक्यों के योजन के कार्य मे किया जाता है।

समुच्चयबोधक शब्द अर्थात - भेद, जिन शब्दों या पदों को मिला रहा है, का उल्लेख।

  • ताकि शब्द दो शब्दों एव पदों को एकत्रित करने के कार्य में उपयोगी है।
  • ताकि शब्द का उपयोग किसीभी जानकारी को विस्तृत रूप से वर्णीत करने में किया जाता है।
  • उदाहरणार्थ : विजय, अजय से दो किताबे अधिक पढ़ता है ताकि वो अवल आ सके।

अधिक टिप्पणियां ;

  • पद – जब कोई शब्द व्याकरण के नियमों के अनुसार प्रयुक्त हो जाता है तब उसे पद कहते हैं।
  • पद-परिचय- वाक्य में प्रयुक्त पदों का विस्तृत व्याकरणिक परिचय देना ही पद-परिचय कहलाता है।
Similar questions